18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुनेजा का शतक, भारत ए ने सात विकेट पर 408 रन बनाये

विशाखापत्तनम : गुजरात के युवा बल्लेबाज मनप्रीत जुनेजा के नबाद 178 रन की बदौलत भारत ए ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन आज यहां पहली पारी में सात विकेट पर 408 रन बनाए.अगले हफ्ते अपना 23वां जन्मदिन मनाने वाले जुनेजा ने तीसरे दिन पूरे समय बल्लेबाजी की और इस दौरान […]

विशाखापत्तनम : गुजरात के युवा बल्लेबाज मनप्रीत जुनेजा के नबाद 178 रन की बदौलत भारत ए ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन आज यहां पहली पारी में सात विकेट पर 408 रन बनाए.अगले हफ्ते अपना 23वां जन्मदिन मनाने वाले जुनेजा ने तीसरे दिन पूरे समय बल्लेबाजी की और इस दौरान 135 रन जोड़े. वह कल के 43 रन से आगे खेलने उतरे थे. जुनेजा ने वासुदेवन जगदीश (91) के साथ तीसरे विकेट के लिए 197 रन की साझेदारी भी की. वासुदेवन नौ रन से शतक से चूक गए.

जुनेजा ने इसके बाद कप्तान अभिषेक नायर (58) के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़े जिसमें कप्तान ने काफी स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की. न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 78 रन देकर तीन विकेट चटकाए.न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 437 रन बनाए थे. भारत अब न्यूजीलैंड से सिर्फ 29 रन पीछे है जबकि उसके तीन विकेट शेष हैं. टीम को अब जुनेजा से दोहरे शतक की उम्मीद है.

जुनेजा ने अपने रणजी पदार्पण मैच में ही दोहरा शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी थीं और यह 12 प्रथम श्रेणी मैचों में उनका पांचवां शतक है. उन्होंने हाल में सिंगापुर में संपन्न एसीसी टूर्नामेंट में भी भारत अंडर 23 टीम की ओर से दो अर्धशतक जड़े थे.जुनेजा ने अब तक 336 गेंद का सामना किया है. उनकी पारी में 19 चौके और एक छक्का शामिल है.

भारतीय टीम ने आज 86 ओवर में 314 रन जोड़े जबकि इस दौरान पांच विकेट गंवाएं. दूसरी तरफ केरल के सलामी बल्लेबाज जगदीश ने 91 रन की अपनी पारी के दौरान 200 गेंद का सामना किया. वह ब्रेसवेल की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. दिन की सबसे मनोरंजक पारी हालांकि नायर ने खेली. उन्होंने 55 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए. वह ब्रेसवेल का दिन का तीसरा शिकार बने.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel