23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुक्रवार को मैदान पर लगी चोट, सोमवार को अस्पताल में युवा क्रिकेट अंकित केसरी की मौत

ऑस्ट्रेलियाई युवा क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत को क्रिकेट जगत अभी भुला भी नहीं पाया था कि मैच के दौरान एक और क्रिकेटर के मौत की खबर आज आयी है. आज कोलकाता के क्रिकेट अंकित राज केसरी की मौत हो गयी. अंकित कोलकाता के यादवपुर ग्राउंड पर शुक्रवार चोटिल हुए थे. उनकी अपने साथी खिलाड़ी […]

ऑस्ट्रेलियाई युवा क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत को क्रिकेट जगत अभी भुला भी नहीं पाया था कि मैच के दौरान एक और क्रिकेटर के मौत की खबर आज आयी है. आज कोलकाता के क्रिकेट अंकित राज केसरी की मौत हो गयी. अंकित कोलकाता के यादवपुर ग्राउंड पर शुक्रवार चोटिल हुए थे. उनकी अपने साथी खिलाड़ी सौरभ मंडल से टक्कर हो गयी थी. टक्कर के बाद वे मैदान पर गिर गये थे. शुक्रवार को भवानीपुर क्लब के खिलाफ मैच में अंकित कैच लेने की कोशिश के दौरान अपने क्रिकेटर साथी खिलाड़ी सौरभ मंडल से टकरा गये थे. टकराने के बाद वह मैदान में गिर पड़े थे. प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें पहले अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें अन्य निजी अस्पताल नाइटिंगल अस्पताल में भरती करा दिया गया था. जहां सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी.

Undefined
शुक्रवार को मैदान पर लगी चोट, सोमवार को अस्पताल में युवा क्रिकेट अंकित केसरी की मौत 2



अंकित के निधन पर क्रि केटर मनोज तिवारी ने अफसोस जताते कहा कि वह काफी जुझारू खिलाड़ी थे. इस दुख की घड़ी में वह उनके परिवार के साथ हमेशा साथ हैं. वे काफी हैरान हुए कि हर्ट अटैक से अंडर 19 टीम के क्रि केटर अंकित केसरी की मौत हो गयी. 28 अक्तूबर,1994 को जन्मे अंकित केसरी बंगाल अंडर 19, इस्ट जोन अंडर 19, क्रि केट एसोसिएशन ऑफ बंगला इलेवन और बंगाल अंडर 23 टीम की तरफ से क्रि केट खेल चुके थे.

20 अबतक सिर्फ 47 मैच ही खेले थे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के कोषाध्यक्ष बिश्वरूप दे ने कहा कि घायल होने के बाद मैदान में उनकी प्राथमिक चिकित्सा हुई थी, लेकिन बाद में यादवपुर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खड़े एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. अंकित के पिता राजकुमार केसरी ने आरोप लगाया कि उनके पुत्र को अपोलो से दूसरे अस्पताल में सीएबी अधिकारियों के निर्देश के बाद हस्तांतरित किया गया था, जहां इस अस्पताल में अपेक्षाकृत कम सुविधाएं थीं.

कौन हैं अंकित राज केसरी
अंकित राज केसरी कोलकाता की तरफ से खेलते थे. उनका जन्म 28 अक्तूबर 1994 को कोलकाता में हुआ था. वे दाहिने हाथ के बल्लेबाज थे और बंगाल की तरफ से खेलते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें