टीम इंडिया से बाहर चल रहे बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बारे में एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है. योगराज सिंह बेटे युवराज सिंह को भारतीय टीम में शामिल नहीं किये जाने के लिए धौनी को जिम्मेदार मानते हैं.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार योगराज सिंह ने धौनी को कहा कि वह एक नंबर के घमंड़ी हैं. जिस तरह से रावण का घमंड एक दिन चूर-चूर हुआ था उसी तरह से एक दिन धौनी का भी घमंड चूर-चूर हो जाएगा. योगराज ने कहा अगर वह मीडिया में होते तो थप्पड़ मार देते. उन्होंने धौनी के खिलाफ बोलते हुए अपना आपा खो बैठे और उन्हें श्राप भी दे डाला, कहा, धौनी को मैं श्राप देता हूं वह एक दिन भीख मांगेंगे.

