20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL-8 उद्घाटन समारोह में थिरकेंगे रितिक, शाहिद और अनुष्का

नयी दिल्ली : सात अप्रैल को उद्घाटन समारोह के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग का शुभारंभ हो जायेगा. इस उद्घाटन समारोह में सुपर स्टार रितिक रोशन और शाहिद कपूर कोलकाता में परफॉर्म करते नजर आयेंगे.बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में बताया कि कलाकार एक मंच पर आकर आईपीएल के आठवें सत्र की शुरुआत करेंगे. […]

नयी दिल्ली : सात अप्रैल को उद्घाटन समारोह के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग का शुभारंभ हो जायेगा. इस उद्घाटन समारोह में सुपर स्टार रितिक रोशन और शाहिद कपूर कोलकाता में परफॉर्म करते नजर आयेंगे.बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में बताया कि कलाकार एक मंच पर आकर आईपीएल के आठवें सत्र की शुरुआत करेंगे. उद्घाटन समारोह के प्रस्तोता अभिनेता सैफ अली खान होंगे.फरहान अख्तर, संगीत निर्देशक प्रीतम के अलावा रितिक रोशन और अनुष्का शर्मा जैसे स्टार इस लुभावनी टी20 लीग के उद्घाटन समरोह में शिरकत करेंगे.

ठाकुर ने कहा, सभी आठ टीमों के कप्तान इस मौके पर मौजूद रहकर एमसीसी क्रिकेट भावना की शपथ लेंगे जो क्रिकेट भावना के प्रति आईपीएल की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है. गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ट्रॉफी को सबसे सामने पेश करके नये सत्र की शुरुआत करेंगे.

ठाकुर ने कहा, शाम को दो घंटे चलने वाला यह कार्यक्रम साढ़े सात बजे शुरू होगा और आयोजन स्थल के गेट पांच बजे खोल दिये जायेंगे. उद्घाटन समारोह के टिकट (200 रुपये से शुरू) आईपीएलटी20.काम से खरीदे जा सकते हैं. उद्घाटन समारोह का सोनी मैक्स और सोनी सिक्स पर सीधा प्रसारण होगा जबकि इसे हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel