सिडनी : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आईसीसी विश्व कप में आज यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खराब शाट लेकर विकेट गंवाने के कारण आलोचकों के निशाने पर चल रहे विराट कोहली का बचाव किया. भारत 329 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.5 ओवर में 233 रन पर आउट हो गया. […]
सिडनी : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आईसीसी विश्व कप में आज यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खराब शाट लेकर विकेट गंवाने के कारण आलोचकों के निशाने पर चल रहे विराट कोहली का बचाव किया. भारत 329 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.5 ओवर में 233 रन पर आउट हो गया. धौनी ने सर्वाधिक 65 रन बनाये जबकि अन्य बल्लेबाज दबाव में नहीं चल पाये. इनमें कोहली भी शामिल हैं जिन्होंने एक रन बनाया.
धौनी से पूछा गया कि कोहली का शाट चयन क्या उन पर दबाव को दर्शाता है, उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, पहली बात यह है कि तिल का ताड नहीं बनाते हैं. यह स्वीकार करो कि उसने ऐसा शाट खेला जिससे फायदा नहीं मिला. ऐसा होता और ऐसा बहुत से बल्लेबाजों के साथ होता है.
उन्होंने कहा, एक बार जब विपक्षी टीम 300 से अधिक रन बना देती है और जब उसके पास बहुत अच्छे गेंदबाज हों तो कभी न कभी आपको जोखिम लेना होता है. यदि यह चल गया तो फिर अचानक सब कुछ बदल जाता है. उसने एक शाट खेला जो कामयाब नहीं रहा. क्रिकेट में ऐसा होता है. कप्तान ने स्वीकार किया कि जहां तक गेंदबाजों को सवाल है तो कुछ हल्की चोटों से परेशान थे लेकिन यह बड़ी समस्या नहीं है.
उन्होंने कहा, जहां तक फिटनेस की बात है तो गेंदबाजों के साथ थोड़ी बहुत समस्या होती है लेकिन पूरी टीम शत प्रतिशत फिट है. तेज गेंदबाजों को थोड़ी परेशानी होती है लेकिन ऐसा नहीं है कि इससे वे खेल नहीं पाएं इसलिए फिटनेस को लेकर ऐसा कोई मसला नहीं था.
धौनी से पूछा गया कि उन्हें लक्ष्य कब मुश्किल लगने लग गया था, उन्होंने कहा, तीसरा विकेट गिरने के बाद. मुझे लगने लग गया था कि यहां से लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल होगा. तेज गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और इसलिए दिन में उनके खराब प्रदर्शन के लियेधौनीने कडा रवैया नहीं अपनाया. उन्होंने केवल इतना कहा कि वे थोड़ा बेहतर कर सकते थे.
उन्होंने कहा, जब हमने टास गंवाया तो मैं थोड़ा चिंतित था. मुझे लगता कि स्पिनरों को ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा. लेकिन अश्विन और जडेजा दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की. रिवर्स स्विंग की संभावना थी इसलिए मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाज थोड़ा बेहतर कर सकते हैं. लेकिन जब हमने उन्हें 328 रन पर रोका तो मुझे लगा कि यह अच्छा स्कोर है.
धौनी ने कहा, हां दबाव था लेकिन इसके साथ ही हमें अच्छी बल्लेबाजी और अच्छी साझेदारियों की भी जरुरत थी. यह स्कोर हासिल किया जा सकता था लेकिन इसके लिये कड़ी मेहनत की जरुरत थी. मैन ऑफ द मैच स्टीवन स्मिथ ने 105 रन बनाये और इस दौरान पुल शाट पर रन बनाये. धौनी से पूछा गया कि क्या शॉट पिच गेंदों की रणनीति उलटा पड गयी.
उन्होंने कहा, फिर भी हमने कुछ विकेट लिये. मैं नहीं जानता कि कितने लेकिन मुझे लगता है कि कम से कम तीन विकेट हमने ऐसी गेंदों पर लिये. यदि सात या आठ विकेट लेते हो और इनमें से तीन विकेट ऐसी गेंदों पर हासिल करते हो तो हमें इसे अपनाना चाहिए. हमें शार्ट पिच गेंदों नहीं बल्कि लेंथ से सतर्क रहना चाहिए था. कुछ अवसरों पर मुझे लगा कि हमने गेंद थोड़ी आगे पिच करायी. धौनी ने कहा, यह विकेट कुछ अन्य विकेटों की तरह नहीं था जिनमें हम खेले थे. मैंने जैसे कहा कि हम थोड़ा बेहतर कर सकते थे लेकिन अब यह मायने नहीं रखता.