सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की 95 रन से हार पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कोई बहाना नहीं बनाया लेकिन कहा कि तेज गेंदबाज कुछ बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे और शिखर धवन को बड़ा शाट खेलने की जरुरत नहीं थी. दो विश्व कप में भारत के 11 मैचों के विजय अभियान पर आज रोक लग गई जब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया.
धौनी ने मैच के बाद कहा , ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी क्रिकेट खेली. 300 से अधिक का स्कोर हमेशा कठिन होता है. वे 350 रन भी बना सकते थे लेकिन हमने अच्छी वापसी की. इसके बावजूद मेरा मानना है कि हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे. स्पिनरों का प्रदर्शन अच्छा था लेकिन तेज गेंदबाज कुछ बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.

