13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वापसी के बाद आईपीएल नहीं काउंटी क्रिकेट खेलेंगे केविन पीटरसन

लंदन : काफी विवादों के बाद केविन पीटरसन क्रिकेट की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. पीटरसन काउंटी क्रिकेट में वापसी करेंगे और इसलिए वह इंडियन प्रीमियर लीग में शुरूआती दौर के मैचों में नहीं खेल पायेंगे.पीटरसन ने कहा कि वह आईपीएल के अपने अनुबंध से पीछे हट गये है. इससे उन्होंने 14 महीने बाद […]

लंदन : काफी विवादों के बाद केविन पीटरसन क्रिकेट की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. पीटरसन काउंटी क्रिकेट में वापसी करेंगे और इसलिए वह इंडियन प्रीमियर लीग में शुरूआती दौर के मैचों में नहीं खेल पायेंगे.पीटरसन ने कहा कि वह आईपीएल के अपने अनुबंध से पीछे हट गये है. इससे उन्होंने 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की अपनी कवायद में पहली बाधा पार कर ली है. उन्हें पिछले साल इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ( ईसीबी ) ने बर्खास्त कर दिया था.

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ दो सप्ताह तक चली बातचीत के बाद पीटरसन को आखिर में आगामी आईपीएल आठ से बाहर रहने की अनुमति दे दी गयी. हालांकि समझौते के अनुसार यदि हैदराबाद नाकआउट दौर में पहुंचता है तो उन्हें पांच दिन ( 19 मई से ) के लिए आईपीएल में खेलना पड़ सकता है.

उनके सलाहकार अब अगले 48 घंटों में सर्रे से करार करने पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि पीटरसन ने भविष्य में इंग्लैंड टीम में वापसी करने के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है.पीटरसन ने कहा, मुझे सनराइजर्स और आईपीएल से जो सहयोग मिला उसके लिए मैं सभी का बहुत आभारी हूं. मेरी निगाहें अब इंग्लैंड के अगले सत्र पर है और मैं अधिक से अधिक रन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें