सिडनी : पिछले कुछ दिनों से लोगों का ध्यान खींचने वाली सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मैदान और पिच समिति के प्रमुख एंटी एटकिंसन ने आज यहां निरीक्षण किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल की पिच को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने खिलाडियों के जरिये काफी सतर्कता बरत रही है और कह रही है कि इस पिच से स्पिनरों को उतनी मदद नहीं मिलेगी. ग्लेन मैक्सवेल ने विकेट पर घास की उम्मीद जताई है कि जेम्स फाकनर ने इस बात से इनकार किया है कि श्रीलंकाई टीम को इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी का सामना करने में परेशानी हुई थी.

