सिडनी : विश्वकप क्रिकेट में अभी तक विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है, जब इस संबंध में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा क्योंकि वह बड़े मौकों पर खेलने वाला खिलाड़ी है.
Advertisement
कप्तान धौनी ने किया कोहली का बचाव, बताया बड़े मैच का खिलाड़ी
सिडनी : विश्वकप क्रिकेट में अभी तक विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है, जब इस संबंध में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा क्योंकि वह बड़े मौकों पर खेलने वाला खिलाड़ी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में चार […]
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में चार मैचों में चार शतक जड़ने वाले कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में ही शतक मारा था लेकिन इसके बाद अगली छह पारियों में वह 46, नाबाद 33, 33, नाबाद 44, 38 और तीन रन की पारियां ही खेल पाये हैं.
धौनी से जब पूछा गया कि क्या यह विरोधी टीम की अच्छी गेंदबाजी से ज्यादा खराब शॉट चयन का मामला है तो वह इससे सहमत नहीं दिखे.भारतीय कप्तान ने कल क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद कहा, मुझे नहीं लगता कि खराब शाट चयन का मामला है. वह दबदबा बनाने वाला बल्लेबाज है और उसे अपने शॉट खेलना पसंद है. मुझे नहीं लगता कि उसने खराब बल्लेबाजी की. धौनी ने कहा कि कोहली से यह उम्मीद करना अनुचित है कि वह क्रीज पर उतरकर हर बार रन बनायेगा जैसा कि उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान किया.
उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि वह हर बार शतक बनाएगा. हम शायद इसे टेस्ट श्रृंखला से जोडकर देख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह जब भी क्रीज पर उतरेगा शतक जड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement