हैमिल्टन : भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मोहम्मद शमी को आज अपने करियर की सबसे बड़ी तारीफ मिली जब महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार सर रिचर्ड हैडली ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में इस युवा तेज गेंदबाज के प्रयास को काफी प्रभावशाली करार दिया.
न्यूजीलैंड के इस महान क्रिकेटर ने कहा कि टेस्ट और त्रिकोणीय श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजी इकाई ने वापसी करते हुए काफी प्रभावित किया है. हैडली ने यहां विश्व कप के प्रचार कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, मैं कुछ महीने पहले की तुलना में अब भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण से अधिक प्रभावित हूं.

