7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शमी को मिली सर रिचर्ड हैडली से करियर की सबसे बड़ी तारीफ

हैमिल्टन : भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मोहम्मद शमी को आज अपने करियर की सबसे बड़ी तारीफ मिली जब महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार सर रिचर्ड हैडली ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में इस युवा तेज गेंदबाज के प्रयास को काफी प्रभावशाली करार दिया. न्यूजीलैंड के इस महान क्रिकेटर ने कहा कि टेस्ट […]

हैमिल्टन : भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मोहम्मद शमी को आज अपने करियर की सबसे बड़ी तारीफ मिली जब महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार सर रिचर्ड हैडली ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में इस युवा तेज गेंदबाज के प्रयास को काफी प्रभावशाली करार दिया.

न्यूजीलैंड के इस महान क्रिकेटर ने कहा कि टेस्ट और त्रिकोणीय श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजी इकाई ने वापसी करते हुए काफी प्रभावित किया है. हैडली ने यहां विश्व कप के प्रचार कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, मैं कुछ महीने पहले की तुलना में अब भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण से अधिक प्रभावित हूं.

ऑस्ट्रेलिया में(टेस्ट श्रृंखला के संदर्भ में) मुझे लगता है कि वे लाइन और लेंथ को लेकर संघर्ष कर रहे थे. उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी थी. उन्हें अब इसका हल निकाल लिया है. विशेष रुप से शमी काफी प्रभावशाली है. उन्‍होंने कहा, गेंदबाजी उनका कमजोर पक्ष है लेकिन उन्होंने इसका हल निकाल लिया है. यह उन्हें टूर्नामेंट में काफी प्रतिस्पर्धी बना देगा.
न्यूजीलैंड के सच्चे समर्थक के रुप में हैडली ने सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी इकाई के लिए वोट टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट की अपने देश की जोडी को दिया. उन्होंने कहा, चार सर्वश्रेष्ठ आक्रमण न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और भारत के हैं. हमारे आक्रमण ने साबित कर दिया है कि वे अभी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं. साउथी और बोल्ट ने 13-13 विकेट हासिल किए हैं जबकि डेनियल विटोरी ने 12। हमारे टीमों को आलआउट किया है जो दिखाता है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
हैडली ने कहा, कुछ अन्य टीमों के पास भी अच्छे आक्रमण हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास मिशेल स्टार्क और मिशेल जानसन के रुप में अच्छा आक्रमण है. स्टेन दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और मोर्कल उसका साथ दे रहा है. दक्षिण अफ्रीका को हालांकि पांचवें अच्छे गेंदबाज की कमी के कारण नाकआउट में जूझना पड सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें