22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WC : कंगारुओं की न्‍यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा दिया. क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस मैच पर टिकी थी, क्योंकि दोनों ही टीमें एक दूसरे की प्रतिद्वंद्वी हैं और इस मैच का विजेता पूल ए के शीर्ष पर पहुंचने वाला था. आज पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने काफी खराब […]

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा दिया. क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस मैच पर टिकी थी, क्योंकि दोनों ही टीमें एक दूसरे की प्रतिद्वंद्वी हैं और इस मैच का विजेता पूल ए के शीर्ष पर पहुंचने वाला था. आज पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने काफी खराब प्रदर्शन किया और उसके तमाम खिलाड़ी 32.2 ओवर में 151 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गये. अनुमान यह था कि यह मैच हाई स्कोरिंग होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. खिताब की प्रबल दावेदार टीम ऑस्ट्रेलिया की स्थिति इतनी खराब हो गयी थी कि 28 रन पर छह विकेट गिर गये थे. 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने तूफानी शुरुआत की, लेकिन डिनर के बाद न्यूजीलैंड के विकेट गिरने लगे. स्थिति इतनी खराब हो गयी कि 146 रन पर न्यूजीलैंड ने नौ विकेट गंवा दिये. लेकिन अंतत: न्यूजीलैंड ने मैच जीत लिया और ऑस्ट्रेलिया को इस बात भान कराया कि वह अपराजेय टीम नहीं है.

चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के उसके दूसरे सबसे न्यूनतम स्कोर पर रोकने के बाद एक विकेट से जीत दर्ज करके विश्व कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना. कम स्कोर वाले इस मैच में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिले. न्यूजीलैंड ने पहले ट्रेंट बोल्ट (27 रन पर पांच विकेट) के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को ईडन पार्क पर 32 . 2 ओवर में 151 रन पर ढेर कर दिया.

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने सिर्फ 24 गेंद में 50 रन की पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी. मैकुलम मिशेल जानसन की बाउंसर पर बांह में चोट लगने के बावजूद खेले. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (28 रन पर छह विकेट) ने हालांकि करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के मध्य और निचले क्रम को ध्वस्त करके मेजबान का स्कोर नौ विकेट पर 146 रन कर दिया. इस समय न्यूजीलैंड को जीत के लिए छह रन की दरकार थी जबकि उसका सिर्फ एक विकेट बचा था. ऐसे में केन विलियमसन (42 गेंद में नाबाद 45 रन, पांच चौके, एक छक्का) ने पैट कमिंस (38 रन पर दो विकेट) पर छक्का जड़कर 23 . 1 ओवर में टीम का स्कोर नौ विकेट पर 152 रन तक पहुंचाकर न्यूजीलैंड को लगातार चौथी जीत दिला दी. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

स्टार्क का यह प्रदर्शन विश्व कप में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. इससे पहले मौजूदा विश्व कप में ही न्यूजीलैंड के टिम साउथी ने इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन देकर सात विकेट चटकाए थे.लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड को मैकुलम ने एक बार फिर तूफानी शुरुआत दिलायी. न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल (11) का विकेट जल्द गंवाया जिन्हें स्टार्क ने पवेलियन भेजा.

मैकुलम ने आक्रामक प्रदर्शन जारी रखते हुए अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के मारे. उन्होंने जानसन के पारी के सातवें ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने टूर्नामेंट का अपना तीसरा अर्धशतक सिर्फ 21 गेंद में पूरा किया जो एकदिवसीय मैचों में उनका पांचवां सबसे तेज अर्धशतक है. उन्हें स्टार्क ने मिड आफ पर कमिंस की गेंद पर लपका.

स्टार्क ने इसके बाद रोस टेलर (01) और ग्रांट इलियट (00) को लगातार गेंदों पर बोल्ड करके न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 79 रन किया.विलियमसन और कोरे एंडरसन (26) ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़कर पारी को संभाला.ग्लेन मैक्सवेल ने एंडरसन को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. न्यूजीलैंड ने 15 रन पर पांच विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर नौ विकेट पर 146 रन हो गया लेकिन विलियमसन ने टीम को जीत दिला दी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय एक विकेट पर 80 रन बनाकर बेहतर स्थिति में दिख रही थी लेकिन इसके बाद उसने सिर्फ 26 रन पर आठ विकेट गंवा दिए. ब्रैड हैडिन (43) और पैट कमिंस (नाबाद 07) ने अंतिम विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. बोल्ट ने 10 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किये. उन्होंने तीन ओवर मेडन फेंके.

आस्ट्रेलिया ने तेजतर्रार शुरुआत की थी और 5 . 3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर ही उसने 50 रन पूर कर लिए थे. टीम का स्कोर 12 . 5 ओवर में एक विकेट पर 80 रन था लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने जोरदार वापसी.इस पतन की शुरुआत अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी (41 रन दो विकेट) ने 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर शेन वाटसन (23) को टिम साउथी के हाथों कैच कराके की. साउथी (65 रन दो विकेट) ने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (34) को पगबाधा आउट किया.

इसके बाद बोल्ट का कहर देखने को मिला जिन्होंने कप्तान माइकल क्लार्क (12), ग्लेन मैक्सवेल (01), मिशेल मार्श (00), मिशेल जानसन (01) और मिशेल स्टार्क (00) को पवेलियन भेजा.हैडिन ने हालांकि कमिंस के साथ मिलकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचा दिया. हैडिन ने 41 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के मारे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें