14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक रुख कायम रखेंगे : मैकुलम

आकलैंड : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने आज कहा कि उनकी टीम चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यहां आक्रामक रवैया बरकरार रखेगी और विश्व कप में अपना विजयी अभियान कायम रखने के इरादे से उतरेगी. न्यूजीलैंड की टीम पूल ए में अपने तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर चल रही है. टीम ने पिछले […]

आकलैंड : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने आज कहा कि उनकी टीम चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यहां आक्रामक रवैया बरकरार रखेगी और विश्व कप में अपना विजयी अभियान कायम रखने के इरादे से उतरेगी. न्यूजीलैंड की टीम पूल ए में अपने तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर चल रही है. टीम ने पिछले मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया था और अब अपने साथी सहमेजबान के खिलाफ कल ईडन पार्क में खेलने को तैयार है.

न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम एकादश में बिना किसी बदलाव के उतरने की संभवना है. इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन देकर सात विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज टिम साउथी कंधे में हल्की चोट के बाद पूरी तरह से फिट हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ 18 गेंद में विश्व का सबसे तेज अर्धशतक जडने वाले मैकुलम ने कहा, यह आक्रामकता और आत्मविश्वास से भरी शैली है जहां हम अधिक से अधिक सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हमारा ध्यान रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने पर है और इसमें अब तक हम सफल रहे हैं. अगर हम ऐसा फिर करते हैं जो हमें हराना मुश्किल होगा.

मैकुलम ने कहा, इसका मतलब यह नहीं है कि हम जीत जाएंगे लेकिन अगर हम अपने स्तर के अनुसार प्रदर्शन करते हैं तो हमें हराना मुश्किल होगा. न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, दोनों टीमें कल का मैच जीतने के लिए बेताब हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel