मुंबई : मुंबई के अभिषेक नायर के सिर में आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्राफी सेमीफाइनल मैच के दौरान चोट लगी लेकिन वह खतरे से बाहर हैं. नायर को बाद में बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने बेंगलुरु में टीम प्रबंधन से बातचीत करने के बाद बताया, नायर सिर में चोट लगने के बाद कुछ समय के लिये बेहोश हो गया था और फिर वह लोगों को पहचान नहीं पा रहा था. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां सीटी स्कैन किया गया जिससे पता चला कि उन्हें खतरा नहीं है.

