14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश मुकाबले पर तूफान का खतरा मंडराया

-मैच का समय : सुबह नौ बजे से- ब्रिसबेन : विश्वकप क्रिकेट 2015 के प्रबल दावेदार माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला कल कमजोर मानी जाने वाली टीम बांग्लादेश से होगा. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप क्रिकेट के पूल ए मैच में कल यहां होने वाले मैच में बांग्लादेश पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाना चाहेगा […]

-मैच का समय : सुबह नौ बजे से-

ब्रिसबेन : विश्वकप क्रिकेट 2015 के प्रबल दावेदार माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला कल कमजोर मानी जाने वाली टीम बांग्लादेश से होगा. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप क्रिकेट के पूल ए मैच में कल यहां होने वाले मैच में बांग्लादेश पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाना चाहेगा हालांकि तूूफान मर्सिया के कारण इस मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है.
सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. उसने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को 111 रन से करारी शिकस्त दी. दूसरी तरफ बांग्लादेश को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. कल होने वाले मैच में चार बार का विजेता ऑस्ट्रेलिया जीत का प्रबल दावेदार नजर आ रहा है. उसके लिए अच्छी खबर यह है कि कप्तान माइकल क्लार्क अब हैमस्ट्रिंग की चोट से पूरी तरह उबर गये हैं और इस मैच में खेलेंगे.
विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने कहा, माइकल योजना के अनुसार इस मैच में खेलेंगे. केवल एक चीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जा रही है और वह है खराब मौसम. तूफान के कारण यहां बारिश का मौसम बन गया है और गाबा का मैदान इसके लिए तैयारी में जुटा है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस वजह से इंडोर अभ्यास करना पड़ा और इस वजह से वह अंतिम एकादश की घोषणा भी नहीं कर पाया. हैडिन ने कहा, मौसम के कारण हम टीम घोषित नहीं कर पाये. हमें नहीं पता कि जब कवर हटाये जायेंगे तो पिच कैसी होगी. जहां तक गेंदबाजी आक्रमण की बात है तो आस्ट्रेलिया अपने कमजोर प्रतिद्वंद्वी पर किसी तरह का रहम दिखाने में मूड नहीं लगता है.

वह मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिशेल जानसन के अलावा चौथे तेज गेंदबाज पैट कमिन्स को भी इस मैच में उतार सकता है. क्लार्क को टीम में शामिल करने के लिए कार्यवाहक कप्तान जार्ज बेली को बाहर किया जा सकता है हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पहली गेंद पर आउट होने वाले शेन वाटसन को बाहर किये जाने की मांग की जा रही है.


टीमें :
आस्ट्रेलिया :माइकल क्लार्क : कप्तान :, डेविड वार्नर, आरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ, मिशेल जानसन, पैट कमिंस, मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क, जार्ज बेली, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, ब्राड हाडिन, जोश हेजलवुड, जेम्स फाकनेर, जेवियर डोहर्टी.
बांग्लादेश :मशरेफ मुर्तजा : कप्तान :, तामिम इकबाल, अनामुल हक, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह रियाज, मुशफिकर रहीम, नासिर हुसैन, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, अल अमीन हुसैन, रुबेल हुसैन, सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, अराफात सनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें