मेलबर्न : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और चेन्नई सुपर किंग्स के उनके साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना ने आज यहां करीबी रेस्त्रां में जाकर मैक्सिकन फूड का लुत्फ उठाया.
भारतीय क्रिकेटरों के जैसे ही मैक्सिकन रेस्त्रां में होने की खबर फैली, भारतीय प्रशंसक वहां जमा हो गए. तीनों ने मैक्सिकन रेप खाने के बाद मशहूर जूस शॉप बूस्ट से जूस पिया. उपकप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा सेंट किल्डा बीच जाकर सन एंड सैंड का मजा लिया.