मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के प्रबंधन ने कुछ खिलाड़ियों के उस आग्रह को ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड को विश्वकप के दौरान होटल में साथ रखने की इजाजत मांगी थी. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार प्रबंधन ने उनके आग्रह को यह कहते हुए ठुकरा दिया है कि पहले आप क्वार्टर फाइनल का टिकट कटवाएं उसके बाद इस मुद्दे पर विचार किया जायेगा.
हालांकि प्रबंधन को इस बात पर कोई आपत्ति नहीं हैं कि खिलाड़ियों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड मैच देखने आयें, लेकिन वे टीम के साथ नहीं रह सकती हैं. गौरतलब है कि कुछ खिलाड़ियों ने इस दूसरी टीमों का हवाला देते हुए यह आग्रह किया था कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को यह सुविधा प्राप्त है.