कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान का मानना है कि पाकिस्तान के पास विश्व कप में भारत से कभी नहीं जीत पाने का कलंक धोने का इस बार सबसे सुनहरा मौका है. पाकिस्तान अभी तक विश्व कप में भारत के खिलाफ पांचों मुकाबले (1992, 1996, 1999, 2003 और 2011 सेमीफाइनल) हार चुका है.
मोईन ने सिडनी में जियो न्यूज से कहा , विश्व कप के इतिहास को देखें तो इस बार पहली बार हमारे पास उन पराजयों का बदला लेने का मौका है. उन्होंने कहा , भारतीय टीम अब वैसी नहीं रह गई है जैसी पहले हुआ करती थी लिहाजा हमारे खिलाड़ी इस बार उन्हें हराने की पूरी कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा कि भारत भी ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दिक्कतों से जूझ रहा है. उन्होंने कहा , लेकिन जब ये दोनों टीमे आमने सामने होती हैं तो यह तय है कि पिछले या हालिया नतीजे मायने नहीं रखते. मोईन ने स्वीकार किया कि टीम को आफ स्पिनर सईद अजमल की कमी खलेगी. उन्होंने कहा , पिछले कुछ साल से वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है लेकिन मुझे लगता है कि विश्व कप नहीं खेलने का उसका फैसला समझदारी का है. टूर्नामेंट के बाद काफी क्रिकेट खेला जाना है और इसके लिये उसे तैयार रहना चाहिये.