20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पांच विकेट से रौंदा, बेकार गया दिलशान का शतक

क्राइस्टचर्च : विश्वकप से पहले खेले गये अभ्यास मैच में श्रीलंका के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों डकवर्थ लुईस पद्धति से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच बारिश से प्रभावित रहा, जिसके कारण मैच का निर्णय डकवर्थ लुईस पद्धति से हुआ. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी शानदार […]

क्राइस्टचर्च : विश्वकप से पहले खेले गये अभ्यास मैच में श्रीलंका के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों डकवर्थ लुईस पद्धति से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच बारिश से प्रभावित रहा, जिसके कारण मैच का निर्णय डकवर्थ लुईस पद्धति से हुआ. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी शानदार फार्म को जारी रखते हुए शतक जमाया लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम पांच विकेट से हार गयी.

दिलशान ने 83 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाये. उनके अलावा कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 58, दिमुथ करुणारत्ने ने 46 और कुमार संगकारा ने 31 रन का योगदान दिया. श्रीलंका ने जब 44 . 4 ओवर में सात विकेट पर 279 रन बनाये थे तभी बारिश आ गयी.

श्रीलंका इसके बाद अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा पाया और बारिश थमने पर दक्षिण अफ्रीका के सामने डकवर्थ लुईस पद्वति से 30 ओवरों में 224 रन का लक्ष्य रखा गया. बीच में बारिश के व्यवधान के कारण इसे 25 ओवरों में 188 रन कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका ने 24.3 ओवर में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया. क्विंटन डिकाक ( 66 ) और हाशिम अमला ( 46 ) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें