मेलबर्न : विश्वकप 2015 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले का हर क्रिकेट प्रेमी को इंतजार है. यह मुकाबला अगले रविवार को एडिलेड में होने वाला है. जहां पूरी दुनिया में विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला समझे जाने वाले दोनों टीमों के होने वाले मैच को करोड़ों लोग टीवी पर देखेंगे वहीं ऑस्ट्रेलिया एवं दुनिया के अलग- अलग हिस्सों से जुटने वाले हजारों भारतीय एवं पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी प्रसिद्ध एडिलेड ओवल मैदान में मुकाबले का साक्षी बनेंगे.
कुछ महीने पहले मैच के टिकटों की बिक्री शुरू होने के साथ कुछ ही घंटों में सभी टिकट बिक गये थे और रविवार को होने वाले मुकाबले में भारी संख्या में दर्शकों के मौजूद होने की उम्मीद है.हाल में 140 साल पुराने स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया है और नयी सुविधाओं के साथ इसकी दर्शक क्षमता बढ़ाकर 50,000 से अधिक कर दी गयी है.
