नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली आगामी विश्व कप के लिये आयरलैंड टीम के मेंटर हैं लेकिन वह भविष्य में मौका मिलने पर भारतीय तेज गेंदबाजों की मदद करने को भी तैयार हैं. ली ने कहा , मैं भारतीय गेंदबाजों की मदद को तैयार हूं लेकिन मैं पूर्णकालिक भूमिका चाहता हूं. मैं दुनिया भर के तेज गेंदबाजों की मदद को तत्पर हूं.
हैमिल्टन में 10 मार्च को भारत का सामना विश्व कप में जाइंट किलर आयरलैंड से होगा. ली आयरलैंड के युवा तेज गेंदबाजों मैक्स सोरेंसेन, स्टुअर्ट थाम्पसन, क्रेग यंग और एलेक्स कुसाक की मदद करेंगे. उन्होंने कहा , मैं विश्व कप में आयरलैंड की मदद कर रहा हूं. उन्होंने कहा , मैने अपने खेलने के दिनों में बांग्लादेश की भी मदद की थी. एक अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में हमारे खिलाफ खेलने से पहले मैने उनके गेंदबाजों को टिप्स दिये थे.