नयी दिल्ली : सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर कोई भी अन्य गेंदबाज निरंतर लय बनाये रखने में नाकाम रहा है जिसके कारण भारत को हाल में ऑस्ट्रेलयाई दौरे में मुंह की खानी पडी.
हरभजन ने ‘क्रिकेट कनक्लेव’ में कहा, भुवी को छोड़कर मुझे नहीं लगता कि अन्य गेंदबाज निरंतर एक जैसी लय बरकरार रख पा रहे हैं. मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं लेकिन वे एक लाइन से गेंदबाज नहीं कर पाये हैं. उन्होंने विकेट के दोनों तरफ गेंदबाजी की. इस स्तर पर यदि बल्लेबाज को प्रत्येक ओवर में दो या तीन हिट करने वाली गेंद मिल जाती है तो फिर गेंदबाजी करने वाली टीम की मुश्किल बढ जाती है.

