दुबई : गत चैम्पियन भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी रैंकिंग वाली टीम के रुप में उतरेगा. हाल ही में संपन्न त्रिकोणीय श्रृंखला में एक भी मैच जीतने में नाकाम रही भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से छह अंक पीछे है.
इंग्लैंड को हराकर फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के 120 अंक है जबकि भारत के 114 और दक्षिण अफ्रीका के 113 अंक हैं. विश्व कप 14 फरवरी से शुरु होगा जबकि अभ्यास मैच आठ से 13 फरवरी तक खेले जायेंगे. खिलाडियों की रैंकिंग में विराट कोहली बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स शीर्ष और हाशिम अमला दूसरे स्थान पर हैं.