कराची : पाकिस्तान के उदीयमान युवा आलराउंडर हैरिस सोहेल ने न्यूजीलैंड में होटल के अपने कमरे में अलौकिक शक्तियों की मौजूदगी की शिकायत की है जिसके बाद प्रबंधन को उन्हें दूसरे कमरे में स्थानांतरित करना पडा. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सोहेल रात को डरकर उठ गया और उसने जोर देकर कहा कि उनके कमरे में अलौकिक शक्तियों की मौजूदगी है. इस युवा ने उन्हें किसी और कमरे में स्थानांतरित करने को कहा और तब तक उन्हें तेज बुखार भी हो गया था जिसके बाद टीम अधिकारियों ने होटल प्रबंधन को तुरंत उनका कमरा बदलने को कहा.
यह पहली बार है जब दौरे के दौरान किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर को इस तरह की समस्या का सामना करना पड रहा है. पाकिस्तान की विश्व कप टीम फिलहाल दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और कुछ अभ्यास मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड में है जिसके बाद टीम इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.

