11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड के लिए फिर खेलेंगे केविन पीटरसन!

सिडनी : दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि उन्हें अब भी नहीं पता कि इंग्लैंड ने उन्हें क्यों टीम से बाहर किया और वह टीम में दोबारा जगह बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.इस 34 वर्षीय क्रिकेटर को पिछले फरवरी में टीम से बाहर कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने अपनी आत्मकथा में […]

सिडनी : दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि उन्हें अब भी नहीं पता कि इंग्लैंड ने उन्हें क्यों टीम से बाहर किया और वह टीम में दोबारा जगह बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.इस 34 वर्षीय क्रिकेटर को पिछले फरवरी में टीम से बाहर कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने अपनी आत्मकथा में दावा किया था कि इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे को नीचा दिखाने की संस्कृति है.

पीटरसन ने मंगलवार रात ऑस्ट्रेलिया बिग बैश लीग के प्रसारण के दौरान क्रिकेटर से कमेंटेटर बने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को दिये साक्षात्कार में कहा, मुझे टीम से हटाया गया था. मुझे नहीं पता कि मैं इंग्लैंड के लिए क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहा हूं. मुझे कोई जानकारी नहीं है.

उन्होंनेकहा, कभी नहीं (मुझे कभी कारण नहीं बताया गया). उन्होंने संभवत: कानूनी कारणों से ऐसा नहीं किया और ना ही करेंगे. पीटरसन ने कहा, (लेकिन:)मुझे पता है कि इंग्लैंड का मौजूदा कप्तान मुझे टीम में लेना पसंद करेगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले दिसंबर में एलिस्टेयर कुक की जगह इयोन मोर्गन को इंग्लैंड की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है और वह यह भूमिका लेने से पहले पीटरसन के बचाव में बोल चुके हैं.

यह पूछने पर कि क्या मोर्गन टीम में उन्हें लेना पसंद करेंगे तो बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेल रहे पीटरसन ने कहा, मुझे लगता है कि संभवत:, हां. मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि वह ऐसा नहीं करेगा. मैं अच्छा खेल रहा हूं और टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों के साथ नहीं तो अधिकांश खिलाड़ियों के साथ मैं सहज हूं. मुझे टीम में नहीं लेने का कोई कारण नहीं नजर आता. दक्षिण अफ्रीका में जन्मे पीटरसन ने अपनी किताब में पूर्व कोच एंडी फ्लावर और कई खिलाड़ियों को निशाना बनाते हुए कहा था कि इन्होंने ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे को नीचा दिखाने की संस्कृति पैदा की है. अन्य खिलाड़ियों ने हालांकि इस दावे से इनकार किया था.

पीटरसन ने हालांकि पोंटिंग से कहा कि अब यह स्थिति बदल गयी है. उन्होंने कहा, उनमें से अधिकांश लोग जा चुके हैं. वे अब टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा, मैं इंग्लैंड के लिए खेलना चाहता हूं. अगर मुझे इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका मिला तो मैं 34 साल का हूं और कुमार संगकारा 37 बरस का है और उसने हाल में दोहरा शतक बनाया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel