कोलकाता : तमिलनाडु के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखते हुए आज यहां नाबाद शतक जड़ा. कार्तिक के शतक का बाद भी बंगाल पर कोई असर नहीं पडा और रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के ड्रा छूटे मैच में पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंक हासिल किये.
कार्तिक ने 193 गेंद का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन बनाये. यह प्रथम श्रेणी मैचों में उनका 22वां शतक है. उनके अलावा बाबा अपराजित (68), के भरतशंकर (58) और आर सतीश (नाबाद 37) ने भी ईडन गार्डन्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया.

