नयी दिल्ली : रांची रेज के डिफेंडर बीरेंद्र लकड़ा ने कहा है कि मजबूत डिफेंस हॉकी इंडिया लीग के आगामी सत्र में उनकी टीम की सफलता में अहम भूमिका निभायेगा.
पिछले साल कुछ मैच ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाला झारखंड का यह 24 वर्षीय फुलबैक अपने तीसरे एचआईएल में हिस्सा ले रहा है.
डिफेंस में इस बार लकड़ा का साथ अमित रोहिदास, दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन रीड रास, ऑस्ट्रेलिया के फर्ग्स कावानाग और आनंद लकड़ा देंगे.
लकड़ा ने कहा, इस साल हम काफी प्रेरित है क्योंकि पूरी टीम एक साथ अपने तीसरे सत्र में खेल रही है. हम सभी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं और हमारा ध्यान पूरी तरह से तैयारी पर है. इस साल मुझे अपनी टीम की ओर से बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है और मैं मिडफील्ड और पेनल्टी कार्नर जैसे अन्यविभागों में भी काम कर रहा हूं.

