12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिडनी टेस्‍ट में सकारात्मक खेल का प्रदर्शन करूंगा : कोहली

सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट कल 6 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहा है. इस टेस्ट से पहले आज विराट कोहली ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी द्वारा संन्यास लेने का फैसला सबको चौंकाने वाला था. उस दिन हम सब मेलबर्न टेस्ट के बाद कपड़े बदल रहे थे और सामान […]

सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट कल 6 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहा है. इस टेस्ट से पहले आज विराट कोहली ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी द्वारा संन्यास लेने का फैसला सबको चौंकाने वाला था.

उस दिन हम सब मेलबर्न टेस्ट के बाद कपड़े बदल रहे थे और सामान पैक कर रहे थे. तभी धौनी ने हमसे अपने संन्यास की बात कही. चूंकि इससे पहले संन्यास की कोई बात नहीं हुई थी, इसलिए मैं स्तब्ध रह गया था. यह हमारे लिए काफी भावुक पल था. हम समझ नहीं पा रहे थे कि कैसे प्रतिक्रिया दें.

कोहली ने कहा कि मेरे लिए यह काफी भावुक पल था, क्योंकि मैंने उनकी कप्तानी में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. टेस्ट क्रिकेट में आगे भी मैंने उनसे सलाह लेता रहूंगा, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मैचों का उन्हें खासा अनुभव है और उनके पास विकट परिस्थितियों से बाहर निकलने के कई गुर मौजूद हैं.

कोहली ने कहा कि कल से सिडनी में खेले जाने वाले चौथे और सीरीज के अंतिम मैच में वे सकारात्मक खेल का प्रदर्शन करेंगे और टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे. कोहली ने कहा कि हमारा लक्ष्य किसी भी तरह सीरीज में जीत दर्ज करना है.

कोहली ने कहा, एडीलेड में कई चीजें ऐसी थी जिनके बारे में मैंने बैठकर आकलन किया और पाया कि इनमें सुधार हो सकता है. मैंने सोचा कि ऐसी कौन सी चीजे हैं जिन्हें मैं सही कर सकता हूं, मैंने उस मैच में क्या गलतियां की. उम्मीद करता हूं कि मैं मैच के दौरान हर स्थिति में सही फैसला करूंगा.

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमारे रवैये में बहुत अधिक बदलाव की जरूरत है. एडीलेड में संदेश साफ था. मैदान पर उतरो, खुद पर विश्वास करो, अपने शॉट खेलो, सकारात्मक खेलो और जीतने के लिए खेलो. इसलिए कुछ विशेष नहीं है जो मुझे लड़कों को दोबारा कहने की जरूरत है. भारतीय गेंदबाज 20 विकेट चटकाने में नाकाम रहने के कारण आलोचना का सामना कर रहे हैं लेकिन कोहली ने उनके प्रदर्शन का बचाव किया.

उन्होंने कहा, सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करना अहम होता है. खिलाड़ियों को यह पता है और हमें टेस्ट क्रिकेट में उन्हें समय देने की जरूरत है क्योंकि जब आपको सही संयोजन मिल जाता है और सभी खिलाड़ी एक जैसा प्रदर्शन करते हैं तो जीत दर्ज करने की यात्रा काफी सुखद हो जाती है.

कोहली ने कहा, मुझे विश्वास है कि हम 20 विकेट हासिल कर सकते हैं. हमारे अपनी गेंदबाजी प्रदर्शन की निरंतरता में सुधार करना होगा. अगर हम धैर्य के साथ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं तो हमारे अंदर 20 विकेट चटकाने की क्षमता है. अगर हम अपने उपर विश्वास करें कि हम ऐसा कर सकते हैं. अगर हम अच्छा संयोजन बनाये तो हम जीत सकते हैं और अपने गेंदबाजों पर मुझे पूरा भरोसा है.

मिशेल जानसन अंतिम टेस्ट में नहींखेल पायेंगे और कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उनकी आक्रामकता को बढ़ा- चढ़ाकर पेश किया गया.कोहली ने कहा कि किसी खिलाड़ी पर आईसीसी ने कोई जुर्माना नहीं लगाया जो दर्शाता है कि मैदान पर कुछ भी गलत नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपनी टीम की ओर से खड़े होकर जवाब दे रहे थे.

भारत के पास अब सिर्फ एक विकेटकीपर है और ऐसे में धौनी को रिद्धिमान साहा का स्टैंडबाई बनाया गया है जिससे कि अगर वह चोटिल हो जाते हैं तो पूर्व भारतीय कप्तान विकेटकीपर की भूमिका निभा सकें.

कोहली ने कहा, फिलहाल धौनी टीम में दूसरा विकेटकीपर है. भगवान ना करे कि साहा को मैच की सुबह कुछ हो जाये. बेशक ऐसी स्थिति में उसे आना होगा क्योंकि मैं विकेटकीपिंग नहीं कर सकता.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel