मेलबर्न : विश्वकप 2015 का सहमेजबान ऑस्ट्रेलिया यह चाहता है कि अपने देश में वह विश्वकप विजेता बने. यही कारण है कि टीम चयन को लेकर वहां कई तरह के सुझाव आ रहे हैं. इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में तीन क्षमतावान गेंदबाजों को शामिल करने की वकालत की है जिसमें भारतीय मूल के तेज गेंदबाज गुरिंदर सिंह संधू भी शामिल हैं.
दूसरी तरफ न्यू साउथ वेल्स में जन्मे संधू ने 29 लिस्ट ए मैचों में 24 . 36 की औसत से 52 विकेट चटकाये हैं और पोंटिंग का मानना है कि छह फुट तीन इंच लंबा यह गेंदबाज सीमित ओवरों के क्रिकेट में अहम भूमिका निभा सकता है. संधू के माता- पिता पंजाब से ऑस्ट्रेलिया गये थे.

