एडिलेड : इंग्लैंड की टीम से बाहर किये जाने और आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से रिलीज किये गये बल्लेबाज केविन पीटरसन ने बिग बैश लीग टी20 टूर्नामेंट के पहले मैच में आज यहां अर्धशतक जड़कर लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी की.
पीटरसन ने 46 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाये. उनकी इस पारी और ल्यूक राइट के 45 रन की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 148 रन बनाये.