20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इशांत के पद चिह्नों पर चलेंगे लियोन

एडिलेड :ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के पद चिह्नों पर चलने की तैयार कर रहे हैं. चौंकने की बात नहीं है, दरअसल लियोन इशांत के जूतों से पीच पर बने निशान को ढाल बनाकर भारत के खिलाफ आक्रमण करने की तैयारी कर रहे हैं. लियोन ने कहा कि वह […]

एडिलेड :ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के पद चिह्नों पर चलने की तैयार कर रहे हैं. चौंकने की बात नहीं है, दरअसल लियोन इशांत के जूतों से पीच पर बने निशान को ढाल बनाकर भारत के खिलाफ आक्रमण करने की तैयारी कर रहे हैं.

लियोन ने कहा कि वह पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन डेविड वार्नर को गेंदबाजी करने के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के जूतों के बने निशानों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. लियोन ने आज तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को आउट किया जिन्होंने अर्धशतक जडे.

लियोन ने कहा, डेविड वार्नर को अराउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए इशांत शर्मा विकेट के बीच में दौड रहे थे इसलिए विकेट पर मेरे लिए पैरों के निशाने बनाने के लिए मैं उनका आभारी हूं. उन्होंने कहा, मैं जूतों के इन निशानों पर और अधिक गेंदबाजी करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि पूरी श्रृंखला के दौरान ऐसा होता रहेगा.
रहाणे के विकेट के बारे में लियोन ने कहा, यह सब विविधता का हिस्सा है. हमें पता था कि अगर हम लगातार जूतों के निशान पर गेंदबाजी करते रहें तो कभी ना कभी हमें सफलता मिलेगी. मैं भाग्यशाली हूं कि एक गेंद उछली और ग्लव्स से टकराकर शेन वाटसन के हाथों में पहुंच गई.
दिन के खेल के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के हेलमेट पर गेंद लगी जिससे एक बार फिर फिलिप ह्यूज की दुखद मौत की याद ताजा हो गई. कोहली ने हालांकि इससे उबरकर शानदार शतक जडा. इस घटना के बारे में लियोन ने कहा, हेलमेट काम करता है और आज यह सकारात्मक चीज रही.
उन्होंने कहा, हमारे तेज गेंदबाजों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उनके दोबारा बाउंसर फेंकने का आत्मविश्वास हो. हमने मिशेल के साथ लंच के दौरान इस पर बात की और वह अच्छा महसूस कर रहा था. मैं आपको यकीन दिला सकता हूं कि दूसरी पारी के दौरान वह पूरी आक्रामकता के साथ गेंदबाजी करेगा जैसा कि हमें पसंद है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel