मेलबर्न : 4 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की श्रृंखला शुरू होने वाली है. लेकिन इधर खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क अपने घुटने के पीछे की नसों में खिंचाव की परेशान से जल्द उबर कर बाहर आ जाएंगे और श्रृंखला भी खेल सकते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के भारत के खिलाफ श्रृंखला तक फिट होने की संभावना है और रिपोर्टों के अनुसार इस बल्लेबाज को ऑपरेशन की जरुरत नहीं पडेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान वनडे श्रृंखला में नहीं खेल पाने वाले क्लार्क का नया स्कैन किया गया जिसमें पता चला कि उनकी स्थिति में काफी सुधार हुआ है जिससे उनकी जल्द वापसी की संभावना बढ गयी है.

