मुंबई : श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में बदलाव किया गया है. तेज गेंदबाज वरुण आरोन की जगहस्टुअर्टबिन्नी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. बिन्नी को टीम इंडिया में दूसरे और तीसरे वनडे के चुना गया है.
वरुण पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हो गये थे, जिस कारण उन्हें आराम दिया गया है और बिन्नी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.वरुण ने पहले वनडे में मात्र 4 ओवर ही गेंदबाजी कर पाये थे. चोट लगने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था.
बीसीसीआइ ने बयान में कहा, वरुण आरोन चोटिल है और माइक्रोमैक्स कप भारत बनाम श्रीलंका एकदिवसीय श्रृंखला 2014 के दूसरे और तीसरे मैच के लिये उनकी जगह स्टुअर्ट बिन्नी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. रविवार को एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में आरोन के दायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.
आरोन को पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद दर्द में कराहते हुए वापस लौटना पड़ा जिसके बाद विराट कोहली ने ओवर पूरा किया. बिन्नी ने भारत की ओर से पिछला वनडे इस साल जून में बांग्लादेश में खेला था. भारत और श्रीलंका श्रृंखला का दूसरा मैच गुरुवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा.