19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेसी राइडर न्यूजीलैंड ए टीम में शामिल, वर्ल्‍ड कप के लिए ”लाइफलाइन”

वेलिंगटन: मैदान से बाहर कई मामलों में फंसने के कारण चर्चा में रहने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेसी राइडर को अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात के दौरे के लिये न्यूजीलैंड ए टीम में चुनकर चयनकर्ताओं ने आज उन्हें विश्व कप के लिये ‘लाइफलाइन’ दी. राइडर मैदान के बाहर शराब से जुडे के कई मामलों में […]

वेलिंगटन: मैदान से बाहर कई मामलों में फंसने के कारण चर्चा में रहने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेसी राइडर को अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात के दौरे के लिये न्यूजीलैंड ए टीम में चुनकर चयनकर्ताओं ने आज उन्हें विश्व कप के लिये ‘लाइफलाइन’ दी. राइडर मैदान के बाहर शराब से जुडे के कई मामलों में शामिल रहे हैं और फरवरी से न्यूजीलैंड की तरफ से नहीं खेले हैं. तब वह भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले आकलैंड में देर रात तक शराब पीने के लिये चले गये थे.

उनके विश्व कप में खेलने की संभावना क्षीण पड गयी थी लेकिन हाल में उन्होंने शानदार फार्म दिखायी और इस दौरान न्यूजीलैंड 50 ओवरों के प्रारुप में एक सलामी बल्लेबाज को ढूंढने के लिये जूझता रहा.
न्यूजीलैंड क्रिकेट की राष्ट्रीय चयन समिति के महाप्रबंधक ब्रूस एडगर ने कहा कि दुबई के दौरे से राइडर और अन्य खिलाडियों के प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘अभी जेसी को केवल न्यूजीलैंड ए में चुना गया है. यह जेसी के लिये महत्वपूर्ण कदम है लेकिन यह केवल पहला कदम है. टीम के प्रत्येक सदस्य की तरह उसकी भविष्य की संभावनाएं भी मैदान के अंदर और बाहर के प्रदर्शन पर निर्भर हैं. ’’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel