लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तानकेविन पीटरसनअपनी आत्मकथा के प्रकाशन से पहले ही विवादों में बने हुए है. क्रिकेट जगत के कई लोगों का पीटरसन को समर्थन मिल रहा तो कई लोग लोग पीटरसन के विरोध में भी खुलकर सामने आ रहे है. पीटरसन ने अपनी आत्मकथा में अपने जीवन के कई उतार चढ़ाव का जिक्र किया है.
इंग्लैंड क्रिकेट प्रशासन और तत्कालीन कोच एंडी फ्लावर से नाराजगी के बावजूद केविन पीटरसन ने कहा है कि वह खुद भी बहुत समझदार नहीं थे लेकिन वह ‘विलेन’ नहीं था जैसा कि बर्खास्तगी के पहले उन्हें पेश किया गया. पीटरसन ने अपनी बेबाक आत्मकथा में टीम से बाहर किये जाने का जिक्र किया है लेकिन वापसी की उम्मीद भी जताई है.

