नयी दिल्ली : आईपीएल-7 में शानदार प्रदर्शन के बाद अब चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 में पंजाब की टीम अपना जलवा बिखेरना चाहती है. आज उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम हॉबर्ट हैरिकन से होगा.
यह मैच मोहाली में खेला जाना है. आज रात आठ बजे से यह दिलचस्प मुकाबला शुरू होगा. ग्रुप बी का यह पहला मैच है. इस मैच में किंग्स इलेवन अपने बैंटिंग ऑर्डर के तूफान के बल पर विरोधी टीम को ध्वस्त करने की योजना में है.
हालांकि टीम की गेंदबाजी को लेकर कुछ चिंता जरूर है, क्योंकि उसके स्टार बॉलर मिशेल जॉनसन के बारे में यह पुख्ता नहीं है कि वे इस बार टीम में अपना योगदान देंगे अथवा नहीं. हालांकि अगर जॉंनसन को छोड़ दें, तो अक्षर पटेल, लक्ष्मीपति बालाजी और तिसेरा परेरा जैसे गेंदबाज कमान संभालने के लिए तैयार हैं.
कोच का कहना है कि अभी जॉनसन के जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में 17 विकेट लिये थे. हालांकि अगर उनकी सहमति नहीं भी मिलती है, तो हमारे पास कई अच्छे गेंदबाज है. वहीं अगर बात हॉबर्ट हैरिकन की करें, तो यह चैंपियंस लीग में उनके लिए पहला अवसर है.
कोच डेमिन राइट का कहना है कि हम यहां एक क्लब और एक टीम के तौर पर पहली बार उपस्थित हैं. हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में और इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. यह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करने का शानदार मौका है. कैप्टन टीम पाइने ने कहा कि हमारे पास डाउग बॉलिगर, बेन हाइफेनस, जेवियर डोरिथी और पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक भी शामिल है.ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आज का मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिल थामने वाला होगा और उनका पूरा मनोरंजन भी होगा.
दोनों टीमों के खिलाडि़यों की सूची इस प्रकार है:-
किंग्स इलेवन पंजाब
George Bailey (c), Virender Sehwag, Anureet Singh, Parvinder Awana, Lakshmipathy Balaji, Rishi Dhawan, Mitchell Johnson, Karanveer Singh, Mandeep Singh, Glenn Maxwell, David Miller, Akshar Patel, Thisara Perera, Wriddhiman Saha, Manan Vohra.
हॉवर्ट हैरिकन