19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईसीसी विश्व कप ट्राफी का वैश्विक दौरा, लाहौर पहुंची

दुबई: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 की ट्राफी अपने वैश्विक दौरे के तहत आज पाकिस्तान के लाहौर स्थित ऐतिहासिक मीनार ए पाकिस्तान पहुंची. पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने वहां उसका इस्तकबाल किया. उन्होंने कहा कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप पेशेवर क्रिकेटरों के लिये सबसे बडा टूर्नामेंट हैं. सभी टीमें इसकी तैयारी कर रही […]

दुबई: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 की ट्राफी अपने वैश्विक दौरे के तहत आज पाकिस्तान के लाहौर स्थित ऐतिहासिक मीनार ए पाकिस्तान पहुंची. पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने वहां उसका इस्तकबाल किया. उन्होंने कहा कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप पेशेवर क्रिकेटरों के लिये सबसे बडा टूर्नामेंट हैं.

सभी टीमें इसकी तैयारी कर रही हैं और हम अपनी तमाम रणनीति इस चुनौती का सामना करने के लिये बना रहे हैं. पाकिस्तान ने मेलबर्न में 1992 विश्व कप जीता था. मिसबाह ने कहा कि पाकिस्तान ने 1992 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विश्व कप जीता था जिसकी हमारे क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों के दिल में आज भी सबसे खास जगह है.
उन्होंने कहा कि इस बार फिर विश्व कप आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हो रहा है लिहाजा अपेक्षायें काफी होंगी. पूरी टीम विश्व क्रिकेट की इस सबसे कठिन चुनौती का सामना करने पर फोकस कर रही है. उम्मीद है कि हम एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों की उम्मीदों पर खरे उतर सकेंगे. इसके बाद ट्राफी को गद्दाफी स्टेडियम स्थित पीसीबी मुख्यालय ले जाया गया. इसके बाद ट्राफी कराची रवाना हो गई जहां इसकी नेशनल स्टेडियम पर नुमाइश की जायेगी.
गद्दाफी स्टेडियम पर ट्राफी का इस्तकबाल पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट के दीवाने हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विश्व कप की इस ट्राफी की नुमाइश करके बेहद खुश है.
पाकिस्तान को विश्व कप में ग्रुप बी में भारत, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है.
पाकिस्तान को पहला मैच 15 फरवरी को भारत से खेलना है. आईसीसी विश्व कप ट्राफी का सफर तीन जुलाई से शुरु हुआ और यह उसका 10वां पडाव है. इससे पहले ट्राफी श्रीलंका, भारत, बांग्लादेश, इंग्लैंड, वेल्स, स्काटलैंड, पापुआ न्यू गिनीया, आयरलैंड और अफगानिस्तान जा चुकी है जबकि अगला पडाव दक्षिण अफ्रीका होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel