10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

140 साल पहले आज ही हुआ था ‘The Ashes’ का जन्म, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होती है कांटे की टक्कर

140 साल पहले आज ही के दिन द एशेज का जन्म हुआ था. इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर होती है. एक मैच से यह शुरू हुआ था. इस दिन पहली बार इंग्लैंड की मजबूत टीम को उसी के मैदार द ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने एक टेस्ट मैच में बुरी तरह हराया था.

लंदन : आज ही के दिन 1882 में द एशेज सीरीज का जन्म हुआ था. इस सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर होती है. एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से आठ रन से ओवल में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा था. आज भी इस सीरीज में दोनों देशों के बीच कांटे की टक्कर होती है. अगस्त 1882 में ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 63 रन पर ढेर

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 63 रन पर ढेर हो गया और इंग्लैंड की टीम के पास एक बेहतरीन मौका था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेड पीट (4/31) और डिक बार्लो (5/19) की शानदार गेंदबाजी के कारण जैक ब्लैकहैम (17) और बिली मर्डोक (13) ही दस से ऊपर के स्कोर को हिट कर सके और अन्य बल्लेबाज जल्दी ढेर हो गये.

Also Read: Ashes: इंग्लैंड की एशेज हार के लिये ‘द हंड्रेड्र’ को ठहराया गया दोषी, मोर्गन ने बताया हास्यास्पद
पहली पारी में इंग्लैंड भी 101 रन पर हो गया था ऑलआउट 

जवाब में, इंग्लैंड भी बहुत कुछ हासिल नहीं कर सका क्योंकि मध्यम तेज गेंदबाज फ्रेडरिक स्पोफोर्थ के 7/46 ने इंग्लैंड को सिर्फ 101 रन पर आउट करने में मदद की. केवल जॉर्ज यूलियट (26) और मौरिस रीड (19*) ही कुछ अच्छी पारियां खेली. हालांकि, इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर 38 रनों की बढ़त मिली, जिससे उन्हें कुछ राहत मिला. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों का मिजाज वैसा ही रहा और इंग्लैंड पर केवल 85 रन की बढ़त मिल सकी.

ओवल में पहली बार हारा था इंग्लैंड

टेड पीट ने एक बार फिर इंग्लैंड के लिए 4/40 से प्रभावित किया. मैच के दूसरे दिन डब्ल्यूजी ग्रेस के 32 रन के बावजूद इंग्लैंड टेस्ट जीतने में असफल रहा. जब इंग्लैंड के टेड पीट, टीम के आखिरी बल्लेबाज क्रीज पर आये, तो इंग्लैंड को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. वह आउट होने से पहले केवल दो रन बना सके. इंग्लैंड 77 रन पर ऑल आउट हो गया था और अपनी घरेलू धरती पर पहली बार एक टेस्ट हार गया था.

Also Read: डेविड वॉर्नर संन्यास से पहले भारत में जीतना चाहते हैं टेस्ट सीरीज, एशेज 2023 को लेकर कही बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होता है महामुकाबला

मैच के बाद एक अंग्रेजी अखबार ने लिखा कि आज अंग्रेजी क्रिकेट की मौत हो गयी. अंग्रेजी क्रिकेट को जला दिया जायेगा और उसकी राख (Ashes) ऑस्ट्रेलिया भेजी जायेगी. उसी समय मैच के गिल्लियों को जला दिया गया और राख को एक कलश में रखा गया. इसी के साथ द एशेज सीरीज की शुरुआत हुई. कई सालों तक ट्रॉफी के रूप में इस कलश को प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया गया. इसके जैसी दिखने वाली ट्रॉफी बनायी जाती है और विजेता को वहीं ट्रॉफी दी जाती है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज कप एक बड़ा मुकाबला होता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel