माउंट मोनगानुई : भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा को रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बल्लेबाजी करते हुए पिंडली में चोट लगी जिसके बाद वह क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे.
बीसीसीआई के आधिकारिक अपडेट के अनुसार, फिलहाल रोहित शर्मा का आकलन किया जा रहा है. वह आज क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरेगा. रोहित की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित छक्का जड़ने के दौरान बायीं पिंडली में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए. उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा.