नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस समय का उपयोग वो अपने परिवार के साथ वक्त बिताने में कर रहे हैं. हालिया दिनों में उनकी, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ मसूरी ट्रिप की तस्वीरें सामने आई थीं. जिसमें वो पत्नी साक्षी के साथ बर्फ साफ करते तो वहीं बेटी जीवा के लिए स्नोमेन बनाते दिखे थे. इन सारी तस्वीरों को एमएस धोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में खुद साझा किया था.
सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं साक्षी
बीते कुछ समय में हमने ये देखा है कि एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह रावत सोशल मीडिया में कितना एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर पति धोनी और बेटी जीवा के साथ वीडियोज और तस्वीरें ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. अब जो साक्षी धोनी ने नया वीडियो शेयर किया है वो काफी विटी, शरारत और प्यार से भरा हुआ है. साक्षी ने जो वीडियो साझा किया है वो दिल्ली के किसी पांच सितारा होटल का है.
इसमें महेंद्र सिंह धोनी होटल से चेकआउट करते दिखते हैं. इसी दौरान साक्षी धोनी अपने पति को खूब छेड़ती हैं. उन्हें बार बार स्वीटी-स्वीटी बुलाते हुए अपनी ओर देखने को कहती हैं लेकिन धोनी कोई रियेक्शन नहीं देते.
होटल के रिसेप्शन में धोनी को छेड़ती दिखीं
इस वीडियो में धोनी सीढ़ियों से रिसेप्शन में उतरते हुये दिखते हैं. नीचे हॉल में मौजूद उनकी पत्नी साक्षी उनका वीडियो बनाती हैं और बार-बार स्वीटी-स्वीटी कहते हुये उन्हें चिढ़ाती हैं. साक्षी धोनी एमएस धोनी से कहती हैं कि, हाय स्वीटी, मेरी तरफ देखो. तुम मेरी तरफ क्यों नहीं देख रहे हो. एक बार तो मेरी तरफ देखो. बीच-बीच में साक्षी, एमएस धोनी को क्यूट भी कहती हैं. साक्षी उन्हें कहती हैं कि आप क्यूट ऑफ द डे हो.
हालांकि, एमएस धोनी कोई प्रतिक्रिया नहीं देते. साक्षी इतने पर ही नहीं रूकतीं बल्कि रिसेप्शन में साइन कर रहे धोनी को परेशान करती रहती हैं. इसी बीच रिसेप्शन में खड़े होटल के कर्मचारी से कहती हैं कि, ये क्यूट हैं, हैं ना.
वीडियो को मिला इतना लाइक और व्यूज
साक्षी धोनी द्वारा साझा किया गया ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को चार लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. बता दें कि क्रिकेट जगत में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी रावत आदर्श कपल के तौर पर जाने जाते हैं. उन अधिकांश मैचों में जिसमें धोनी खेलते हैं, साक्षी रावत उन्हें चियर करती हुई नजर आती हैं.
यही नहीं, क्रिकेट से जब भी समय मिलता है धोनी परिवार के साथ वक्त बिताना या कोई ट्रिप प्लान करना नहीं भूलते.