10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-19 विश्व कप : वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को और ऑस्ट्रेलिया ने नाईजीरिया को हराया

किम्बरले (दक्षिण अफ्रीका) : नईम यंग के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने सोमवार को यहां अंडर-19 विश्व कप मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 71 रन से मात दी. इंग्लैंड में ग्रुप बी मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसने यंग की 41 गेंद में 66 रन की […]

किम्बरले (दक्षिण अफ्रीका) : नईम यंग के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने सोमवार को यहां अंडर-19 विश्व कप मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 71 रन से मात दी.

इंग्लैंड में ग्रुप बी मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसने यंग की 41 गेंद में 66 रन की मदद से निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 267 रन बनाये.

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे यंग ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर मैदानों के चारों ओर शाट लगाये. उनके अलावा केवलन एंडरसन ने 105 गेंद में 86 रन की नाबाद पारी खेली. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में नौ विकेट पर 184 रन बनाकर जूझ रही थी, जिसके बाद खराब मौसम के कारण खेल रोक दिया गया.

बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के बाद यंग ने भी गेंदबाजी में दमदार खेल दिखाया और नौ ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट चटकाये. यह वेस्टइंडीज की दूसरे मैच में दूसरी जीत है, जिससे वह ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है. इंग्लैंड ने इस तरह अपना अभियान हार से शुरू किया. एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नाईजीरिया को 10 विकेट से शिकस्त दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें