28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 107 रन से हराया

सेंचुरियन : दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को आखिर में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया और रविवार को यहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अपना पहला टेस्ट मैच 107 रन से जीता. इंग्लैंड को जीत के लिये 376 रन की जरूरत थी, लेकिन कुछ बल्लेबाजों की प्रतिबद्ध बल्लेबाजी के बावजूद उसकी टीम चौथे […]

सेंचुरियन : दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को आखिर में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया और रविवार को यहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अपना पहला टेस्ट मैच 107 रन से जीता.

इंग्लैंड को जीत के लिये 376 रन की जरूरत थी, लेकिन कुछ बल्लेबाजों की प्रतिबद्ध बल्लेबाजी के बावजूद उसकी टीम चौथे दिन ही 268 रन पर आउट हो गयी. यह रोमांचक मुकाबले का पलड़ा तब दक्षिण अफ्रीका की तरफ पलटा जब केशव महाराज ने बेन स्टोक्स को बोल्ड किया.

इससे पहले स्टोक्स (14) और कप्तान जो रूट (48) ने दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाने की कोशिश की थी. दक्षिण अफ्रीका ने तुरंत ही नयी गेंद ली जिसके बाद कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्ज ने महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की.

रबाडा ने नयी गेंद से पहले ओवर में ही जॉनी बेयरस्टॉ (नौ) को गली में कैच कराया, जबकि नोर्त्ज ने रूट का महत्वपूर्ण विकेट लिया. दिन में यह दूसरा अवसर था जबकि नोर्त्ज ने नये स्पैल में दूसरी गेंद पर विकेट लिया. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 84 रन बनाने वाले रोरी बर्न्स को आउट किया था.

इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर पाये. रबाडा ने 103 रन देकर चार और नोर्त्ज ने 56 रन देकर तीन विकेट लिये. शनिवार को डॉक सिबली (29) को आउट करके इंग्लैंड की पहले विकेट की 92 रन की साझेदारी को तोड़ने वाले महाराज ने 37 रन देकर दो विकेट लिये.

दक्षिण अफ्रीका ने अनुशासित गेंदबाजी की जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिये रन बनाना आसान नहीं रहा. पहले सत्र में बर्न्स और जो डेनली (31) पवेलियन लौटे. बर्न्स सुबह एक घंटे क्रीज पर बिताने के बावजूद अपने कल के स्कोर में केवल सात रन जोड़ पाये.

वर्नोन फिलैंडर और रबाडा ने उन्हें और डेनली को लगातार दबाव में रखा जिसका नतीजा यह रहा कि नोर्त्ज ने आक्रमण पर आने के बाद अपनी दूसरी गेंद पर विकेट ले लिया. दबाव दूर करने के लिये बेताब बर्न्स ने गलत टाइमिंग से हुक किया और मिड ऑन पर रबाडा को कैच थमाया.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बदलाव के रूप में आये दूसरे गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस ने डेनली को पगबाधा किया. इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ने चार टेस्ट मैचों की शृंखला में शुरुआती बढ़त बनायी. इससे उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 30 अंक मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें