31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे

नयी दिल्ली : बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की मिसाल कायम करने वाले दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान एम एस धौनी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 वर्ष पूरे कर लिये हालांकि इस समय वह क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. रांची के इस बेजोड़ क्रिकेटर ने बांग्लादेश […]

नयी दिल्ली : बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की मिसाल कायम करने वाले दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान एम एस धौनी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 वर्ष पूरे कर लिये हालांकि इस समय वह क्रिकेट से ब्रेक पर हैं.

रांची के इस बेजोड़ क्रिकेटर ने बांग्लादेश के खिलाफ 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. वह सभी प्रारूपों में मिलाकर 17266 रन बना चुके हैं. 38 वर्ष के धौनी ने भारत के लिये 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 खेले हैं.

वह विकेट के पीछे 829 बल्लेबाजों को शिकार बना चुके हैं. अपने कैरियर में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके धौनी ने भारत को 2011 विश्व कप जिताया जिसके फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उनका छक्का क्रिकेटप्रेमियों की सुनहरी यादों में शुमार हो चुका है.

धौनी की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व क्रिकेट में सीमित ओवरों की सबसे सफल टीम बनी. वह तीनों आईसीसी ट्राफी वनडे विश्व कप 2011, टी20 विश्व कप 2007 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 जीतने वाले अकेले कप्तान है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट और वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर भी पहुंची.

धौनी ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार खिताब और दो चैम्पियंस लीग खिताब दिलाये हैं. पिछले कुछ महीने से हालांकि उनके संन्यास को लेकर अटकलें जोरों पर है. भारत के लिये आखिरी मैच उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल खेला था. संन्यास के सवाल पर उन्होंने हाल ही में कहा था, जनवरी तक मुझसे कुछ मत पूछिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें