27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में फिर उठा रंगभेद का मुद्दा, केप कोबरा टीम की होगी जांच

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने घरेलू शृंखला में बोर्ड के बदलाव के लक्ष्य को पूरा करने में विफल रहने पर केप कोबरा के टीम चयन की जांच करेगा जिसने वारियर्स के खिलाफ आवश्यक तीन के बजाय सिर्फ दो अफ्रीकी मूल के अश्वेत खिलाड़ियों को मैदान में उतारा था. सीएसए ने परिवर्तन के […]

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने घरेलू शृंखला में बोर्ड के बदलाव के लक्ष्य को पूरा करने में विफल रहने पर केप कोबरा के टीम चयन की जांच करेगा जिसने वारियर्स के खिलाफ आवश्यक तीन के बजाय सिर्फ दो अफ्रीकी मूल के अश्वेत खिलाड़ियों को मैदान में उतारा था.

सीएसए ने परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्धता के तहत घरेलू मैचों के लिए हर टीम के अंतिम 11 खिलाड़ियों में छह अश्वेत खिलाड़ी को जगह देने की अपेक्षा रखता है जिसमें तीन अफ्रीकी मूल के अश्वेत खिलाड़ी हो.

कोबरा की टीम ने केप टाउन में सोमवार को शुरू हुए चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मैच में टीम में सिर्फ दो अफ्रीकी मूल के अश्वेत खिलाड़ियों (थांडो एनटिनी और तलाडी बोकाको) को शामिल किया. अखोना एमनियाका को पहले टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं मिली.

टीम हालांकि सात अश्वेत खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी. कोबरा ने हालांकि बाद में टीम संयोजन को लेकर सीएसए को अपने रूख से अवगत कराया. सीएसए के संचार के प्रमुख थेमी माउंटेम्बी ने बताया, सीएसए को प्रशासनिक शर्तों को पूरा नहीं करने के मामले में वेस्टर्न केप क्रिकेट (केप कोबरा) का आवेदन मिला है.

सीएसए इस घटना की आगे की जांच शुरू करेगा और डब्ल्यूसीसी की तर्क की वैधता पर निर्णय लेने के लिए सभी संबंधित और प्रासंगिक जानकारी पर विचार करेगा. टूर्नामेंट में हालांकि भाग ले रही अन्य पांच टीमें अफ्रीकी मूल के अश्वेत खिलाड़ियों की जरूरी संख्या के साथ मैदान में उतरें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें