सूरत : भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच गुरुवार को यहां लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. भारत ने पहला मैच 11 रन से जीतकर पांच मैचों की शृंखला में 1-0 से बढ़त बना रखी है.
तीसरा मैच इसी स्थल पर रविवार को खेला जाएगा. लगातार बारिश के कारण मैच में टास भी संभव नहीं हो पाया. अंपायरों ने आखिर में रात आठ बजे मैच रद्द करने की घोषणा की.