धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारिश के कारण रद्द कर दिये गये पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की धनराशि गुरुवार से वापस करना शुरू कर देंगे.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को यहां भारी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया था. मैच में टॉस नहीं हुआ था और इसलिए दर्शक टिकटों की धनराशि वापस पाने के हकदार हैं.
एचपीसीए ने कहा कि जिन दर्शकों ने स्टेडियम के आधिकारिक बॉक्स आफिस से टिकट खरीदे हैं उनकी धनराशि 19 सितंबर से 22 सितंबर के बीच लौटायी जाएगी. दर्शकों को अपनी टिकट और सरकार से जारी फोटो परिचय पत्र दिखाना होगा.