किंगस्टन :भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो गई है. पहली पारी के शानदार खेल की बदौलत भारत ने 299 रनों की बढ़त हासिल की. भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन न देकर दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अपनी दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट पर 168 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. अब वेस्टइंडीज के सामने 468 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए. अब चौथे दिन भारत को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत होगी.
नहीं मिली भारत को अच्छी शुरूआत
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल (04) और राहुल की सलामी जोड़ी एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में नकाम रही. अग्रवाल ने जेसन होल्डर पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन रोच की गेंद पर पगबाधा हो गए.अग्रवाल ने डीआएस का सहारा लिया लेकिन टीवी रीप्ले में अंपायर काल आने के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.
राहुल और पुजारा ने इसके बाद लंच तक भारत को और झटके नहीं लगने दिए.राहुल ने रोच पर चौके के साथ खाता खोला जबकि पुजारा ने राहकीम कोर्नवाल पर चौका मारा.लंच के बाद का सत्र वेस्टइंडीज के नाम रहा जिसमें भारत तीन विकेट गंवाकर 57 रन ही जोड़ पाया.
रोच और राहकीम कोर्नवाल ने भारत की रन गति पर अंकुश लगाया.रोच ने इसका फायदा उठाते हुए 21वें ओवर में राहुल (06) और फिर कोहली (00) को लगातार गेंदों पर विकेटकीपर जाहमर हैमिल्टन के हाथों कैच करा दिया.राहुल ने 63 गेंद की अपनी पारी में एक चौका मारा.
पुजारा भी 66 गेंद में 27 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (नौ रन पर एक विकेट) की गेंद पर शमारा ब्रूक्स को तीसरी स्लिप में कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 57 रन हो गया.रहाणे और विहारी ने इसके बाद पारी को संवारने की कोशिश की.
रहाणे ने इस बीच गैब्रिएल पर विकेट के पीछे छक्का भी जड़ा.इससे पहले सुबह के सत्र में कोर्नवाल (14) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जो शमी के दिन के पांचवें ओवर में बाउंसर को हवा में लहरा गए और रहाणे ने बेहद आसान कैच लपका.शमी का यह 42वें टेस्ट में 150वां विकेट था.
कोर्नवाल के आउट होने पर क्रीज पर उतने रोच (17) ने बुमराह और शमी पर चौके जड़े.रोच ने इससे पहले बुमराह की गेंद पर दो रन के साथ 39वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया.जाहमर हैमिल्टन ने इशांत की गेंद पर एक रन लिया जो पारी में 47 गेंद बाद उनका पहला रन था.इशांत ने हालांकि पदार्पण कर रहे हैमिल्टन को दूसरी स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज को नौवां झटका दिया.हैमिल्टन ने 59 गेंद में पांच रन बनाए.जडेजा ने अगले ओवर में रोच को अग्रवाल के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया.