नयी दिल्ली: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं. मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी (42) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (27) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इससे पहले कप्तान विराट कोहली (76) और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (55) ने अर्धशतक जड़ा.
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत के सलामी बल्लेबाजों मंयक अग्रवाल और लोकेश राहुल ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई. इन्होंने पहले विकेट के लिए सात ओवर में 33 रन जोड़े लेकिन राहुल अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद आए पुजारा हालांकि देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके और 6 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया.
कोहली-मयंक ने ठोका पचासा
नंबर चार पर कप्तान कोहली खुद बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने अपने प्रर्दशन में निरंतरता दिखाते हुए 76 रन की उपयोगी पारी खेली. हालांकि वो शतक नहीं बना सके. तेज गेंदबाज हेमिल्टन ने उन्हें पवेलियन भेजा. उन्होंने सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल और फिर उपकप्तान रहाणे के साथ उपयोगी साझेदारियां की. पिछले मैच में महज सात रन से शतक से चूकने वाले हनुमा विहारी 42 रन बना चुके हैं और उम्मीद है कि आज अपना अर्धशतक पूरा कर लेंगे.
ऋषभ से बड़ी पारी की उम्मीद
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 27रन बनाकर खेल रहे हैं. लगातार मिल रहे मौकों के बावजूद प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे पंत आज अपनी पारी को संवारने और इसे लंबा करने की कोशिश करेंगे. महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय टीम प्रबंधन तीनों प्रारुपों में ऋषभ पंत की ओर देख रहा है, इसलिए उनकी निरंतरता मायने रखती है.