नयी दिल्ली : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के एक चैलेंज को स्वीकार ही नहीं, बल्कि उसे पूरा भी कर दिखाया है.
दरअसल युवराज सिंह ने शिखर धवन को #BottleCapChallenge किया था. युवी ने धवन के साथ-साथ बायें हाथ के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को भी चैलेंज किया था.
युवी ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो अपने बल्ले से बॉल को हीट कर एक बोटल के कैप को बॉल से उड़ाया था, न केवल उन्होंने कैप को उड़ाया, बल्कि पूरे बोटल को ही गिरा दिया.
युवी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए धवन को भी ऐसा करने की चुनौती दी थी. धवन ने युवी के इस चैलेंज को स्वीकार किया और शानदार तरीके से बोटल पर निशाना साधा और कैप को बॉल से हीट कर उड़ाया.
Yuvi Paaji, here is my #BottleCapChallenge! This is the first time I am picking my bat up after my injury..feels good to be back! 💪 @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/NaFADCbV8K
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 18, 2019
धवन ने ऐसा करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और युवी को लिखा, युवी पाजी, ये रहा मेरा #BottleCapChallenge. चोटिल होने के बाद पहली बार मैंने बल्ला थामा. वापसी कर मुझे अच्छा लग रहा है.
दरअसल #BottleCapChallenge इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग एक-दूसरे को टैग कर बोटल के कैप को उड़ाने की चुनौती दे रहे हैं.