21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WORLD CUP 2019: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच हुए ऐतिहासिक फाइनल के प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर

लंदनः लॉर्ड्स मैदान में रविवार रात विश्व कप 2019 का सांस रोक देने वाला फाइनल मैच हुआ. पहली बार विश्व कप का फाइनल टाइ हुआ. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मैच में ज्यादा बाउंड्री के आधार पर हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता. न्यूजीलैंड के 241/8 के जवाब में इंग्लैंड ने भी 241 रन […]

लंदनः लॉर्ड्स मैदान में रविवार रात विश्व कप 2019 का सांस रोक देने वाला फाइनल मैच हुआ. पहली बार विश्व कप का फाइनल टाइ हुआ. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मैच में ज्यादा बाउंड्री के आधार पर हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता. न्यूजीलैंड के 241/8 के जवाब में इंग्लैंड ने भी 241 रन ही बनाये और मुकाबला टाई हो गया. इसके बाद सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाये और इंग्लैंड ने मैच में ज्यादा बाउंड्री (26-17) के कारण खिताब पर कब्जा कर लिया. मैच के अंतिम गेंद तक लोगों की सांसे अटकी रहीं. इस मैच में बहुत सारे रिकार्ड भी बने.

मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ेंः
– वनडे क्रिकेट में 38वां टाई मैच और पहली बार विजेता का फैसला सुपर ओवर से हुआ.
– वनडे क्रिकेट में तीसरी बार फाइनल मुकाबला टाई हुआ. इससे पहले 1984 में ऑस्ट्रेलिया एवं वेस्टइंडीज के बीच बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज कप और 2005 में इंग्लैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल टाइ हुआ था.
– वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर पांचवीं बार मैच टाइ हुआ. इससे पहले 1999 में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल, 2003 में दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका, 2007 में ज़िम्बाब्वे-आयरलैंड और 2011 में भारत-इंग्लैंड मुकाबला टाइ हुआ था.
– इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता. 1996 (श्रीलंका) के बाद पहली बार कोई नया चैम्पियन बना. लगातार तीसरी बार मेजबान टीम ने खिताब पर कब्जा किया. इससे पहले 2011 में भारत और 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया था. इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीतने वाली छठी टीम है.
– न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. इससे पहले इंग्लैंड (1987 एवं 1992) और श्रीलंका (2007 एवं 2011) को लगातार दो वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
– न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (548 रन एवं 2 विकेट) को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. एक वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रनों के मामले में श्रीलंका के महेला जयवर्धने (548 रन, 2007) का रिकॉर्ड तोड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें